NHAI पेट्रोलिंग टीम पर हमला, कर्मचारी को लाठी से पीटा:प्रयागराज में हाईवे पर नो पार्किंग जोन से ट्रक हटवाने पर हुई मारपीट
प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर NHAI के पेट्रोलिंग टीम से मारपीट का मामला सामने आया है। ट्रक हटवाने के विवाद में चालक और आसपास के दुकानदारों ने पेट्रोलिंग टीम पर लाठी डंडे से हमला कर मारपीट की। पुलिस ने पहुंच मामला संभाला और जख्मी कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया। घटना गंगा नगर के उतरांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। यहां नो पार्किंग जोन से ट्रक हटवाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। कटहरा गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार NHAI में पेट्रोलिंग कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। रात में वे टीम के साथ बलीपुर गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों को हटवा रहे थे। एक ढाबे के पास नो पार्किंग जोन में एक ट्रक खड़ा था। पेट्रोलिंग कर्मी जितेंद्र ने ट्रक चालक से वाहन को वहां से हटाकर पार्किंग में लगाने को कहा। इस बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर चालक ने मारपीट शुरू की। इसके बाद ढाबा संचालक, कर्मचारी और एक अन्य दुकानदार ने टीम पर हमला कर दिया। हमलें में जितेंद्र कुमार को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। मामले में उस्मापुर बलीपुर गांव निवासी सुरेश कुमार और उनके पुत्र विवेक सिंह समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ixezbB
Leave a Reply