NEP नीतिगत नहीं विकास का दस्तावेज:आगरा में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष ने दिया व्याख्यान, विकसित उप्र @2047 बताया विजन
आगरा में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार ने विकसित उत्तर प्रदेश @2047 विषय पर जोर दिया। प्रो. डीपी सिंह आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस खंदारी सभागार में व्याख्यान दिया। शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया।
कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,कोई नीतिगत दस्तावेज नहीं है। बल्कि यह भारत को विकसित, ग्लोबल लीडर बनाने तथा भारत तथा उसके टैलेंट के विकास का दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रांड इंडिया बनाए जाने के लिए 5- टी यानि टैलेंट, ट्रेड, ट्रेडिशन, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी पर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत @2047 की अवधारणा को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को समर्थ उत्तर प्रदेश -विकसित उत्तर प्रदेश @2047 तक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिए गया है।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत एजुकेशनल फ्रेमवर्क फॉर ग्लोबल सिटीजन हायर एजुकेशन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को पूरे विश्व का नेतृत्व करने, प्रेम शांति का पाठ पढ़ाने अपने ज्ञान के माध्यम से भारत को प्रतिष्ठा दिलाने, भारत के चिंतन को, जीवन शैली को उसकी सॉफ्ट स्किल जैसे दया, शांति, समरसता, सौहार्द, सत्य, न्यायालय सब के साथ सामंजस्य, सबका साथ सबका विकास की बात का चिंतन रखना है।
उन्होंने विकसित आगरा के लिए, शिक्षा क्षेत्र, तकनीकी, रोजगार उद्योग, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्र में उपस्थिति छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक अपने सुझाव देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रो.केके शर्मा,डॉ. एसपी सिंह, प्रो.डॉ पायल गर्ग,प्रो. डीएस यादव, प्रो.पंकज सक्सेना, नमिता शर्मा, नेहा पाल आदि मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/27Uft3Y
Leave a Reply