NA चाणक्य साफ्टवेयर रखेगा पैसों और प्रोजेक्ट पर नजर:प्रहरी ऐप के साथ करेगा काम, एक क्लिक पर मिल जाएगी सभी जानकारी
नोएडा प्राधिकरण में प्रहरी साफ्टवेयर के साथ एक चाणक्य साफ्टवेयर भी लॉन्च किया जा रहा है। ये साफ्टवेयर परियोजना में बजट से लेकर खर्च का पूरा ब्योरा अपने पास रखेगा। अधिकारी या ऑडिट टीम भी एक क्लिक पर ही खर्च की गई रकम का ब्योरा देख सकेंगे। इसके अलावा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग, कॉन्ट्रैक्ट, कॉन्ट्रेक्टर मैनेजमेंट तक इस ऐप के जरिए किया जा सकेगा। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि इस साफ्टवेयर के लागू किए जाने से प्राधिकरण द्वारा परियोजना का बजट तैयार करने, परियोजना शुरू करने से लेकर अंतिम रूप दिए जाने तक कांट्रैक्टर को जो भी भुगतान किया गया है उसका ऑनलाइन विवरण रखेगा। साथ ही प्राधिकरण के द्वारा निकाले गए टेंडर का तकनीकी मूल्यांकन, प्रोजेक्ट के निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार वित्तीय और भौतिक प्रगति को भी देखेगा। साथ ही भौतिक प्रगति के अनुसार भुगतान किया गया है या नहीं इसका विवरण भी देगा। ये ऐप प्राधिकरण के सिविल, उद्यान, विद्युत यांत्रिकी , जल, जन स्वास्थ्य और अन्य विभागों में किए जा रहे कार्यों को समय से करवाने और लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/17jl9rJ
Leave a Reply