MMMUT में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से पहले विशेष व्याख्यान:विद्यार्थियों को समवर्ती अभियांत्रिकी और परियोजना प्रबंधन की जानकारी मिली
गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में वैश्विक संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठा रहा है। विश्वविद्यालय के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा आगामी 12-13 मार्च 2026 को आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों के तहत एक प्री-कॉन्फ्रेंस विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को समवर्ती अभियांत्रिकी और परियोजना प्रबंधन जैसे आधुनिक तकनीकी विषयों की गहराई से समझ प्रदान करना था। तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में विश्वविद्यालय की पहल कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विक्रम साराभाई सेमिनार हॉल में हुआ। इस मौके पर कनाडा के कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय के यांत्रिक, औद्योगिकी एवं एयरोस्पेस अभियंत्रण विभाग के प्रो. अशोक कौशल मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने “समवर्ती अभियांत्रिकी और परियोजना प्रबंधन के आधुनिक दृष्टिकोण” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी तकनीकी दुनिया में टीमवर्क, समय प्रबंधन और नवाचार ही किसी भी परियोजना की सफलता की कुंजी हैं। विद्यार्थियों को केवल सिद्धांतों तक सीमित न रहकर व्यावहारिक कार्यानुभव प्राप्त करने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीखने का मौका कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संगोष्ठी के संरक्षक प्रो. जे.पी. सैनी ने की। उन्होंने कहा कि MMMUT का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तकनीकी शिक्षा और शोध के अवसर प्रदान करना है। कुलपति ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के कई प्रमुख वैज्ञानिक, उद्योग विशेषज्ञ और शोधकर्ता हिस्सा लेंगे। इससे विद्यार्थियों को नए विचारों और तकनीकी रुझानों से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। संगोष्ठी की रूपरेखा और उद्देश्य रखे गए कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता (परास्नातक अध्ययन) एवं कार्यवाहक विभागाध्यक्ष प्रो. जीऊत सिंह ने किया। उन्होंने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस संगोष्ठी के माध्यम से विभाग का लक्ष्य उद्योग और शिक्षा जगत के बीच समन्वय को मजबूत करना है। आगामी संगोष्ठी की रूपरेखा और प्रमुख विषयों की जानकारी आयोजन सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन “टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और सस्टेनेबल इंजीनियरिंग” विषय पर केंद्रित रहेगा, जिसमें विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के शोध प्रस्तुत किए जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/irDhlBy
Leave a Reply