MMMUT में दो दिवसीय एल्युमिनी मीट:1975, 2000 और 2015 बैच के 300 से अधिक पूर्व छात्र होंगे शामिल
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में इस साल 15 और 16 नवंबर को दो दिवसीय एल्युमिनी मीट आयोजित होगी। इस सम्मेलन में गोल्डन जुबिली बैच 1975, सिल्वर जुबिली बैच 2000 और डिकेड बैच 2015 के पूर्व छात्र शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर योजनाएं बनाई जा रही हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों की टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। 300 से ज्यादा पूर्व छात्रों के आने की संभावना मालवीय एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.बी. राय और सचिव प्रो. वी.के. द्विवेदी ने बताया कि अब तक लगभग 100 पूर्व छात्र पंजीकरण करा चुके हैं और लगातार आवेदन आ रहे हैं। करीब 300 पूर्व छात्रों के जुटने की संभावना है, जिनमें 60 से अधिक 1975 बैच के सदस्य होंगे। गोल्डन जुबिली बैच की ओर से विंग कमांडर गुरमीत सिंह संधू को प्रतिनिधि नामित किया गया है। सिल्वर जुबिली बैच 2000 की ओर से विवेक तिवारी प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरमीत सिंह संधू अक्तूबर में विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। स्मृतियों को ताज़ा करने का होगा मौका विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि एल्युमिनी मीट सिर्फ पुरानी यादें ताज़ा करने का मंच नहीं है, बल्कि यह पूर्व छात्रों को आपसी संवाद बढ़ाने और नए छात्रों के लिए मार्गदर्शन का अवसर भी देगा। पुराने बैचों के छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे वर्तमान छात्रों को रोजगार और करियर निर्माण से जुड़ी उपयोगी जानकारी मिलेगी। मुख्य अतिथि भी रहेंगे पुरातन छात्र पिछले कुछ वर्षों से MMMUT में यह परंपरा रही है कि एल्युमिनी मीट का मुख्य अतिथि पुरातन छात्र ही होता है। इस बार भी मुख्य अतिथि के लिए पूर्व छात्र का ही चयन किया जाएगा। संभावित नामों पर मंथन जारी है और जल्द ही अंतिम नाम तय किया जाएगा। पांच क्षेत्रों में मिलेगा सम्मान प्रो. वी.के. द्विवेदी ने बताया कि एल्युमिनी मीट के दौरान उद्योग, कला-संस्कृति, खेल, प्रशासन और सामाजिक सेवा-इन पांच क्षेत्रों में एक-एक पूर्व छात्र को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के सभी पूर्व छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन समिति इन आवेदनों की समीक्षा कर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply