MMMUT में मेडिकल साइंसेज स्कूल को मंजूरी:नई लैब व सुविधाओं के लिए करोड़ों स्वीकृत
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) की वित्त समिति की 33वीं बैठक कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास और अधोसंरचना विस्तार से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 2026-27 से शुरू होगा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज बैठक में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इस स्कूल के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने शासन से जिला अस्पताल को विवि से अटैच करने की अनुमति मांगी है ताकि चिकित्सा पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा सके। शासन ने इस प्रस्ताव पर कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था। बैठक में यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन आवश्यक जानकारी शासन को भेजेगा, जिससे स्वीकृति की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। नेक्स्ट जनरेशन सेमीकंडक्टर सेंटर की स्थापना को स्वीकृति वित्त समिति ने इलेक्ट्रीकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन नेक्स्ट जनरेशन सेमीकंडक्टर एंड नैनो डिवाइसेज की स्थापना के लिए 3.99 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। भौतिकी और रसायन विज्ञान विभाग के लिए एक्सआरडी मशीन खरीदने हेतु 1.40 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। कंप्यूटर साइंस विभाग में तीन नई हाई-टेक लैब बनेंगी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में डेटाबेस एंड वेब डिजाइन लैब के लिए 27.26 लाख, बिग डेटा एंड आईओटी लैब के लिए 38.75 लाख और कंप्यूटर विजन लैब के लिए 49.61 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इन तीनों परियोजनाओं पर कुल लगभग 1.15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। छात्रावास और सभागार के उन्नयन पर भी जोर विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार के उच्चीकरण के लिए 60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। सभी छात्रावासों के डाइनिंग रूम और कॉमन रूम को एसी युक्त बनाने के लिए 2.15 करोड़ रुपये और आठ छात्रावासों में मॉड्यूलर किचन लगाने के लिए 3.57 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। सिविल इंजीनियरिंग विभाग की प्रयोगशालाओं के लिए 1.57 करोड़ और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की लैब्स के लिए 1.08 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vpZcCOg
Leave a Reply