MCH विंग निर्माण में गुणवत्ता की कमी, FIR के निर्देश:एटा मेडिकल कॉलेज की 30 करोड़ की इमारत अधूरी, अग्निशमन यंत्र नहीं

एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज की 30 करोड़ रुपये की एम.सी.एच. विंग के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। जिला स्तरीय कमेटी के निरीक्षण में इमारत अधूरी मिली और गुणवत्ता में भारी कमी सामने आई। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नागेंद्र नारायण मिश्रा ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान, कमेटी ने पाया कि आग से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गए हैं और बिजली फिटिंग का कार्य भी अधूरा है। इमारत का निर्माण नोएडा की एच.एस.सी.सी. नामक कार्यदायी संस्था ने किया है, लेकिन अधूरा कार्य होने के कारण इसे अभी तक विभाग को सौंपा नहीं गया है। सीडीओ नागेंद्र नारायण मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था में कार्यदायी संस्था की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि संस्था को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, एफआईआर दर्ज होगी और रिकवरी भी की जाएगी। सभी संबंधित विभागों से जांच रिपोर्ट मंगवाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी और सभी पत्रावलियों का अवलोकन किया जाएगा। यह एम.सी.एच. विंग बच्चों के इलाज के लिए बनाई गई है, जहां वर्तमान में भी बच्चों का इलाज चल रहा है। निरीक्षण के समय सीडीओ नागेंद्र नारायण मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ललित अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बलवीर सिंह और अग्निशमन अधिकारी प्रशांत राणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hykEFoB