LDA के सहायक अभियंता और 2 सुपरवाइजर सस्पेंड:बसंतकुंज योजना में लापरवाही, ठेकेदार पर ₹5 लाख जुर्माना

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बसंतकुंज योजना में विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार और अवैध निर्माणों को लेकर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बड़ा एक्शन लिया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर होने पर एक सहायक अभियंता और 2 सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया। एक ठेकेदार पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया। सेक्टर-आई स्थित मैंगो पार्क के पास खसरा संख्या-591 पर अवैध निर्माण पकड़ा गया। जब उपाध्यक्ष ने जवाब तलब किया तो पता चला कि प्रवर्तन टीम ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इस पर उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता के निलंबन की संस्तुति कर दी। एलडीए सूत्रों के मुताबिक, अब इस निर्माण को जल्द ध्वस्त किया जाएगा। ड्यूटी से गायब थे सुपरवाइजर, तुरंत निलंबन के आदेश अभियंत्रण जोन-7 में निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर जगरूप यादव और सूरज कुमार मौके से नदारद मिले। उपाध्यक्ष ने जब विकास कार्यों की प्रगति जानी तो पाया कि दोनों लंबे समय से लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ठेकेदार पर सख्ती, ₹5 लाख जुर्माना राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास बन रहे फ्लड पम्पिंग स्टेशन की धीमी प्रगति को लेकर उपाध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया। ठेकेदारी संस्था मेसर्स एकमे पम्प्स एंड पॉवर प्रोजेक्ट प्रा. लि. पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया गया है। एलडीए ने चेतावनी दी है कि समयसीमा में कार्य पूरा न करने पर ठेका निरस्त भी किया जा सकता है। अब विकसित होंगे नए आवासीय और व्यवसायिक भूखंड निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने ग्रीन बेल्ट और आबादी के पास पड़ी अनियोजित जमीनों को प्लान में लाकर नए भूखंड विकसित करने के निर्देश दिए। सेक्टर-जे, के, आई और ओ की जमीनों को लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है। वहीं सेक्टर-ए में दो हफ्ते के भीतर सर्वे पूरा करने का आदेश दिया गया है। पार्कों का सौंदर्यीकरण और टूटी सड़कों की होगी मरम्मत हरदोई रोड स्थित जॉगर्स पार्क, आयुर्वेद पार्क और मैंगो पार्क का भी निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष ने पार्कों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। अवैध निर्माणों पर चलेगा एलडीए का बुलडोजर एलडीए उपाध्यक्ष ने पूरी बसंतकुंज योजना में चल रहे निर्माणों का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। बिना स्वीकृत नक्शे के बन रहे निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। दोषियों पर FIR तक दर्ज हो सकती है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, प्रभारी अधिकारी अर्जन विपिन कुमार शिवहरे, जोनल अधिकारी माधवेश कुमार, अधिशासी अभियंता मनोज सागर व नीरज कुमार, तहसीलदार हेमचंद्र तिवारी समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vmLqUAR