KGMU में आज लगातार दूसरे दिन गरजेगा बुलडोजर:बचीं झोपड़ियों को गिराकर मलबे को हटाया जाएगा, सोमवार को कब्जेदारों के निर्माण किया था ध्वस्त
KGMU प्रशासन की तरफ से सोमवार को शुरू हुई अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। पहले दिन जहां बुलडोजर चलाकर 1.8 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त किया गया था। आज दूसरे दिन बुलडोजर से बचे हुए निर्माण स्थल या कब्जे को गिराने के साथ मलबा हटाने का काम होगा। इसके बाद पैमाइश कराकर, यहां पर बाउंड्री वॉल का निर्माण होगा। फिर बहुत जल्द मल्टी स्टोरी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट कैंपस बनाया जाएगा। सीएम ने जल्द काम शुरू कराने के दिये थे निर्देश KGMU प्रवक्ता डॉ.केके सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने मेडिकल यूनिवर्सिटी में अलग से पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट बनाने पर जोर दिया था। KGMU कैंपस में अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने इस काम मे तेजी लाने का इशारा किया था। ऐसे में बिना देर किए यहां बहुत जल्द निर्माण किया जाएगा। हाईटेक ब्लॉक बनाने की तैयारी इस इंस्टिट्यूट में हाईटेक 11 मंजिला पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की बिल्डिंग बनेंगी। जो खुद में सभी सुविधाओं से लैस होगी। इसमे लेक्चर थिएटर, फैकल्टी विंग, और एडमिनिस्ट्रेटिव चैम्बर्स भी रहेंगे। साथ ही ऑडिटोरियम का भी प्लान है। इसके अलावा एकेडमिक लैब और सभी जरूरी ब्लॉक भी बनेंगे। मकसद पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिए सब कुछ खुद में समेटे हुए अपना एक अंडर वन रूफ ब्लॉक होगा। पूरी बिल्डिंग एयर कंडीशन की सुविधा से भी लैस होगी। 2 साल में बनकर होगा तैयार प्रो.केके सिंह ने बताया कि कैंपस में हाई टेक सुविधाओं से लैस हॉस्टल भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए DPR सहित बाकी सभी जरूरी काम हो गए है। 2 साल के भीतर इसे बनकर शुरू कराने का लक्ष्य है। इन कोर्स का होगा संचालन यहां बैचलर ऑफ रेडियोथेरेपी, बैचलर ऑफ एक्सरे टेक्नीशियन, ऑप्थल्मोलॉजी, ओटी टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी समेत कई मास्टर्स और बैचलर्स कोर्स चलाए जाएंगे। चार एकड़ जमीन भी आएगी कब्जे में KGMU को अभी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शहमीना रोड की जमीन भी मिलनी है। यह जमीन करीब चार एकड़ है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। कॉलेज का नया भवन बनने के बाद KGMU इसका कब्जा ले लेगा। इस जमीन पर मरीजों के लिए वार्ड बनाने की योजना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zpUI3Yw
Leave a Reply