KGMU में आज थमा बुलडोजर; कल होगी कार्रवाई:पैमाइश कर बाउंड्रीवॉल बनाने की तैयारी, कब्जेदार बोले- बारिश में भीगकर बिताई रात

KGMU प्रशासन की तरफ से सोमवार को शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई मंगलवार को एक दिन के लिए रोक दी गई। इस दौरान कब्जेदार मलबे से अपना सामान हटाते दिखे। यहां एक महिला ने कहा- मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। रात बाहर भीग कर गुजारी है। सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए। पहले दिन यहां बुलडोजर चलाकर 1.8 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त किया गया था। आज दूसरे दिन बुलडोजर से बचे हुए निर्माण स्थल या कब्जे को गिराने के साथ मलबा हटाने का काम होना था। इसके बाद पैमाइश कराकर, यहां पर बाउंड्री वॉल का निर्माण होगा। फिर बहुत जल्द मल्टी स्टोरी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट कैंपस बनाया जाएगा। 3 तस्वीरें देखिए… बुलडोजर कार्रवाई एक दिन के लिए स्थगित KGMU प्रवक्ता डॉ.केके सिंह ने बताया- KGMU प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई को एक दिन के लिये स्थगित किया है। आज सुबह से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौके पर कोई बुलडोजर नहीं पहुंचा है। हालांकि, जिन लोगों के आशियाने उजाड़े गए, वो अभी भी मौके पर मौजूद हैं। कुछ लोग सामान बटोर रहे हैं। उनका कहना है कि न तो पास में घर है और न ही रहने की कोई जगह। खुले में रात गुजारी। बारिश में बच्चों के साथ भीगते रहे। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार हमारे बारे में सोचे परवीन ने बताया कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। रात बाहर भीग कर गुजारी है। कहां जाएं, कोई आसरा हो तो वहां जाकर बसें। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए। कोई सुनने वाला नहीं है जावेद ने बताया- रोज मजदूरी करके बच्चों को पाल रहे थे। सारा सामान दब गया, जो थोड़ा बहुत बचा था, उसे लेकर छोटे-छोटे बच्चों के साथ रातभर रोड के किनारे पड़े रहे। मच्छरों ने भी काटा। कही कोई ठिकाना नहीं है। अब जाएं तो कहां जाएं? कोई सुनने वाला नहीं है। मेरे घर में जगह नहीं है वलीउल्लाह ने बताया- मेरी बहन यहां रहती थी। कल उसकी झोपड़ी पर बुलडोजर चला था। आज देखने पहुंचा हूं। रात भर सारा सामान खुले में था। थोड़ा बहुत सामान एक दूसरी छोटी बहन के घर भेज दिया था। अभी इन लोगों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। किराए पर कमरा लेकर रहें या फिर कहीं और चले जाएं। मेरे घर में भी इतनी जगह नहीं है कि पूरे परिवार को अपने साथ रख लूं। अब जानिए KGUM की प्लानिंग… हाईटेक ब्लॉक बनाने की तैयारी इस इंस्टीट्यूट में हाईटेक 11 मंजिला पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग बनेंगी। जो खुद में सभी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें लेक्चर थिएटर, फैकल्टी विंग, और एडमिनिस्ट्रेटिव चैम्बर्स भी रहेंगे। साथ ही ऑडिटोरियम का भी प्लान है। इसके अलावा एकेडमिक लैब और सभी जरूरी ब्लॉक भी बनेंगे। मकसद पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिए सब कुछ खुद में समेटे हुए अपना एक अंडर वन रूफ ब्लॉक होगा। पूरी बिल्डिंग एयर कंडीशन की सुविधा से भी लैस होगी। 2 साल में बनकर होगा तैयार प्रो.केके सिंह ने बताया- कैंपस में हाई टेक सुविधाओं से लैस हॉस्टल भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए DPR सहित बाकी सभी जरूरी काम हो गए हैं। 2 साल के भीतर इसे बनकर शुरू कराने का लक्ष्य है। यहां बैचलर ऑफ रेडियोथेरेपी, बैचलर ऑफ एक्सरे टेक्नीशियन, ऑप्थेल्मोलॉजी, ओटी टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी समेत कई मास्टर्स और बैचलर्स कोर्स चलाए जाएंगे। चार एकड़ जमीन भी आएगी कब्जे में KGMU को अभी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शहमीना रोड की जमीन भी मिलनी है। यह जमीन करीब चार एकड़ है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। कॉलेज का नया भवन बनने के बाद KGMU इसका कब्जा ले लेगा। इस जमीन पर मरीजों के लिए वार्ड बनाने की योजना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zpUI3Yw