KGMU- ट्रॉमा सेंटर में नई कैजुअल्टी,6 वेंटिलेटर यूनिट शुरू:कॉरपोरेट की तर्ज पर बेड साइड लगी ‘डॉक्टर कॉल बेल’, स्टाफ की फैसिलिटीज में भी इजाफा

नवरात्र के पहले दिन यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों के लिए बड़ी सौगात दी गई। यहां 40 बेड के नए कैजुअल्टी यूनिट और 6 वेंटीलेटर बेड पर भर्ती शुरू हो गई। कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने फीता काटकर नए वर्किंग स्पेस का उद्घाटन किया है। इस दौरान भर्ती मरीजों से मिलकर उन्होंने हालचाल लिया। उद्घाटन से पहले उन्होंने पूजन और हवन भी किया। मरीजों के लिए कई नई फैसिलिटी हुई शुरू ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रेमराज सिंह ने बताया कि इस नए बिल्टअप एरिया से आपातकालीन मरीजों को बेहतर उपचार और राहत मिल सकेगी। सभी 40 बेड मैं मरीजों के लिए डॉक्टर ऑन कॉल बेल की सुविधा भी दी गई है जिससे मारी जाती ईमानदार को डॉक्टर को बुलाने की खुद से जाकर बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके अलावा बहुत जल्द ट्रॉमा सेंटर पर बहुत जल्द पोर्टेबल सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था के प्रयास किया जा रहे हैं। मकसद दूर दराज से आने वाले मरीजों को ट्रॉमा सेंटर में तत्काल बेस्ट मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराना है। डॉक्टर और स्टॉफ की फैसिलिटी भी बढ़ी डॉ. अमिया अग्रवाल ने बताया कि कैजुअल्टी एरिया में एक माइनर OT सेटअप की गई है। इसके अलावा स्टाफ के लिए वॉशरूम भी बना दिए गए। डॉक्टर के लिए अलग से वॉशरूम बनाए गए है।। ट्रॉमा सेंटर में 24 घंटे मरीजों की आमद रहती है ऐसे में राउंड द क्लॉक ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को इलाज के दौरान कोई परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा गया है। ये भी रहे मौजूद इस दौरान डॉ.बी के ओझा, एमएस डॉ. सुरेश कुमार, डीन पैरामेडिक्स डॉ. केके सिंह,डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. हैदर अब्बास,डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ समीर मिश्रा, डॉ वैभव जायसवाल, डॉ यादवेन्द्र धीर, सीएमओ डॉ धीरेंद्र पटेल और डॉ समीर कुमार मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर