JITO ने दो दिवसीय कार्निवाल का आयोजन किया:महिला गृह उद्योगों को प्रोत्साहन, उत्पादों का प्रदर्शन
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) द्वारा मोती महल लॉन में दो दिवसीय कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला गृह उद्योग से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहन देना रहा। कार्यक्रम में दर्जनों स्टॉल लगाए गए जहाँ महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्खवाल, राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री, स्वरूप इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आनंद स्वरूप, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल और चिन्मय मिशन से चैतन्य कौशिक महाराज उपस्थित रहे। ब्याज मुक्त ऋण देने को तैयार कार्यक्रम की शुरुआत नमोकार महामंत्र के उच्चारण से हुई, जिसके बाद खुशी जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। मंच से नन्द गोपाल नंदी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि यदि व्यापार बढ़ाने के लिए ऋण की आवश्यकता होगी, तो सरकार उन्हें ब्याज मुक्त ऋण देने को तैयार है।JITO के महामंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि दो दिन के इस आयोजन में जैन समाज शिक्षा, सेवा और कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित भी करेगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंटिंग भी बनाई बहराइच से आईं सुरती जैन ने बताया कि वह मास्टर की छात्रा हैं और औपचारिक पढ़ाई भले ही नहीं की है, लेकिन उन्हें अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिला है। वह अपनी हर पेंटिंग में बारीक विवरणों को दर्शाती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंटिंग भी बनाई है और मौका मिलने पर उन्हें भेंट करना चाहेंगी। वहीं, लखनऊ से शामिल हुईं नीलू जैन ने बताया कि वह हाथों से दीपक और अन्य उत्पाद बनाती हैं। पहले वे इन्हें उपहार के लिए बेचती थीं, लेकिन अब इसे व्यवसाय के रूप में बढ़ाना चाहती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xwyvP3s
Leave a Reply