IPS नीतू कादयान को हटाने के लिए वकीलों की हड़ताल:सेंट्रल-बनारस बार के आह्वान पर करेंगे प्रदर्शन, ADCP-ACP पर मुकदमे की भी सुनवाई
वाराणसी में दरोगा की पिटाई के बाद पुलिस-वकीलों में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वकीलों-अफसरों की बात के बाद अब वकीलों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। बनारस बार और सेंट्रल बार ने संयुक्त चर्चा के बाद आईपीएस नीतू कादयान को बनारस से हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है।
साथियों पर केस के विरोध में बनारस समेत पूर्वांचल के कई जिलों में आज वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अधिवक्ता हड़ताल के साथ प्रदर्शन करेंगे और पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करेंगे। उधर, पुलिस अफसरों के खिलाफ कोर्ट में याचिका पर आज सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वरुणा जोन की एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी क्राइम विदुष सक्सेना और एसीपी कैंट नितिन तनेजा, थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्र समेत 50 अज्ञात दरोगा व 50 अज्ञात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply