IITBHU का दीक्षांत समारोह 16 अक्टूबर को होगा आयोजित:21 विभागों के 1970 आईआईटीयंस को मिलेगी उपाधियां,डॉ. सुकांत मजूमदार होंगे मुख्यअतिथि

IITBHU में 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 अक्टूबर को स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जायेगा।यह जहाँ 21 विभिन्न शैक्षणिक शाखाओं के कुल 1,799 छात्र-छात्राएँ एवं लगभग 171 पीएच.डी. शोधार्थी अपनी उपाधियाँ प्राप्त करेंगे। यह आयोजित बैठक में फाइनल हुआ। संस्थान की प्रवक्ता एवं संयुक्त रजिस्ट्रार स्वाति बिस्वास ने बताया कि इस वर्ष लगभग 171 पीएच.डी. शोधार्थियों, 282 एम.टेक./एम.फार्म., 48 एम.एससी., 363 एकीकृत द्वैध उपाधि (आई.डी.डी.), 16 बी.आर्क., एवं 1,090 बी.टेक. छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पीएच.डी. उपाधिधारकों की संख्या आगे और बढ़ सकती है, क्योंकि अंतिम मूल्यांकन एवं अनुमोदन की प्रक्रिया दीक्षांत समारोह से पूर्व पूर्ण की जा रही है। अब जानिए किस विभाग के हाथ कितनी उपाधियां विभागवार उपाधिधारकों का विवरण देते हुए बिस्वास ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सर्वाधिक 233 विद्यार्थी उपाधि प्राप्त करेंगे। इसके बाद केमिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (223), सिविल इंजीनियरिंग (223), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (185), कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (178), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (170), मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (119), माइनिंग इंजीनियरिंग (119) तथा फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (109) विभागों के छात्र-छात्राएँ उपाधियाँ प्राप्त करेंगे। अब जानिए कौन होगा मुख्य अतिथि उन्होंने यह भी बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. सुकांत मजूमदार,केंद्रीय राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, तथा विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ. वी. नारायणन, अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं सचिव, अंतरिक्ष विभाग (डीओएस)। दोनों ही गणमान्य अतिथि मेधावी विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक प्रदान करेंगे तथा उनके शैक्षणिक योगदान और अनुसंधान उपलब्धियों को सम्मानित करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q5QP3fb