IIT कानपुर महिला संघ ने सजाई डांडिया नाइट:रंग-बिरंगे परिधानों में झूमकर नाचे आईआईटियंस, देर रात तक फिल्मों गीतों पर हुई मस्ती

IIT कानपुर की महिला संघ (WA) ने सामुदायिक केंद्र, टाइप-2 में भव्य डांडिया नाइट 2025 का आयोजन किया। शनिवार देर रात तक जमकर लोगों ने फिल्मी गीतों पर मस्ती की। इस कार्यक्रम ने पूरे परिसर को रंगों, ताल और उल्लास से सराबोर कर दिया। इसमें आईआईटी का पूरा स्टाफ, छात्रों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह संस्कृति और एकता का यादगार उत्सव बन गया। दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और देवी पूजन से हुई। इसके बाद महिला संघ की कार्यकारी टीम और पूर्व सचिवों ने सुगठित गरबा प्रस्तुति देकर माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने संगीत और नृत्य की बेहतरीन शुरुआत की। जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी, परिसर समुदाय के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कभी एकल नृत्य की गरिमा तो कभी समूह प्रस्तुतियों की उमंग ने उत्सव के माहौल को और जीवंत बना दिया। सभी ने दी मंच पर प्रस्तुतियां कार्यक्रम में छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मंच संभाला और सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। शाम का मुख्य आकर्षण रहा गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियां, जिसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में बॉलीवुड और गुजराती लोकगीतों की धुनों पर झूमते, थिरकते नजर आए। फूड स्टॉल्स भी लगाए गए नृत्य और संगीत के साथ-साथ कार्यक्रम में विविध व्यंजनों वाले फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां सभी ने स्वादिष्ट पकवानों और उत्सव विशेष व्यंजनों का आनंद लिया। परिवारों और मित्रों ने मिलकर इन व्यंजनों का स्वाद चखा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/24Ei53S