“I LOVE YOGI” का पोस्टर लेकर हिन्दू-संगठन ने पढ़ी हनुमान-चालीसा:बोले- सभी मस्जिदों से हटाया जाए लाउडस्पीकर,CM को भेजा पत्र

वाराणसी के कंपनी बाग में हनुमान चालीसा के पश्चात मदनपुरा में पुजारी को हनुमान चालीसा पढ़ने से रोकने की घटना की कड़ी निंदा की गई और मांग की गई कि अगर वाराणसी में लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो उसके विरोध में वाराणसी के घर-घर में हिंदू बड़े स्पीकर पर पांचो टाइम हनुमान चालीसा बजाएंगे। कार्यक्रम में प्रशासन से मांग की गई की अभिलंब मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाये वरना हिंदू संगठन मस्जिदों से खुद माइक उतारने का काम करेंगे। I LOVE YOGI का पोस्टर लेकर पढ़ी हनुमान चालीसा हाथ में I LOVE YOGI और बुल्डोजर बाबा का पोस्टर लेकर नारेबाजी की इस दौरान सुधीर सिंह ने कहा – दिन में 5 बार स्पीकर पर तेज आवाज में आजान बजाया जाता है उसका हम सभी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने हनुमान चालीसा की है लेकिन स्पीकर का आवाज इतना था कि सिर्फ आसपास खड़े लोग ही उसे सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सभी स्पीकर पर आजाद नहीं होने देंगे इसको लेकर हम लोग अभियान चलाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है। सनातन धर्म इसका विरोध करेगा हनुमान सिंह ने कहा – काशी में बहुत दिनों से अनाचार होता चला रहा है। हम सभी सर्वधर्म के अनुयायी हैं। हम लोग दूसरों के धर्म पर श्रद्धा देते रहे हैं। हम अपने श्री राम और हनुमान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। आखिर क्यों कहा गया कि हनुमान चालीसा बंद किया जाए हम सभी मांग करते हैं कि अब लाउडस्पीकर भी पूरी तरह से बंद किया जाए। अब समझिए क्या था मामला दशाश्वमेध थाना के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मदनपुरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ। लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने पर आपत्ति जताते हुए दो दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और पाठ बंद करा दिया था। इस मामले में मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पडोसी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BhcAEJz