HBTU कानपुर का 7वां दीक्षांत समारोह आज:पंखुड़ी गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण, अभय को रजत, उत्कर्ष को कांस्य पदक
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (HBTU), कानपुर का 7वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को पश्चिम परिसर स्थित शताब्दी भवन में आयोजित किया गया। इसमें 46 प्रतिशत छात्राओं और 44 प्रतिशत छात्रों को पदक मिलेगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. रंजीत सिंह साहनी होंगे, जो विश्वविद्यालय के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र भी हैं। विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में बताएंगे
समारोह में कुलपति प्रो. शमशेर विश्वविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण करेंगे। इसी अवसर पर विश्वविद्यालय की नई इमारतों व सॉफ्टवेयर सेंटर का लोकार्पण भी राज्यपाल करेंगी। दीक्षांत समारोह से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply