DM श्रुति ने UPPSC परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की:12 अक्टूबर 2025 को होगी राज्य/प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा
जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारियों से संबंधित थी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है। जनपद के 25 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11,112 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सहायक केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। आयोग के निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक केंद्र पर एक सब इंस्पेक्टर, तीन पुरुष आरक्षी, दो महिला आरक्षी और दो होमगार्ड सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी श्रुति ने केन्द्राध्यक्षों और केंद्र व्यवस्थापकों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोपनीय सामग्री की सील सुरक्षित रखने पर जोर दिया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुबह 06:30 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करेंगे। सभी अधिकारी, कर्मचारी और कक्ष निरीक्षक अपनी निर्देश पुस्तिका का अवलोकन कर अपने दायित्वों का पालन करेंगे। परिचय पत्र पहनना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने एसपी सिटी को परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा 2025 को सुचारु, निर्विवाद और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, परीक्षा अवधि के दौरान केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट मशीन, स्कैनर और प्रिंटर की दुकानें बंद रखने के भी निर्देश दिए गए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ChLolMr
Leave a Reply