DM आवास फीडर की बिजली रहेगी ठप:33 केवी लाइन का बचा काम किया जाएगा, 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी आपूर्ति
बलरामपुर में जिलाधिकारी आवास के निकट बहादुरपुर स्थित 33 केवी लाइन का शेष कार्य आज किया जाएगा। इस कार्य के कारण डीएम आवास फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। इसी दौरान टाउन विद्युत उपकेंद्र पर स्थापित पुराने और क्षतिग्रस्त पावर कंट्रोल पैनल को भी बदला जाएगा। इसके चलते टाउन फीडर से जुड़े कई मोहल्लों में भी चार घंटे की बिजली कटौती होगी। अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि इस अवधि में जिलाधिकारी आवास, जिला जज आवास, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित बहादुरपुर क्षेत्र के सभी प्रशासनिक भवन, आवास और कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त, ग्राम बहादुरपुर और फुलवरिया बाईपास क्षेत्र के निवासियों को भी इस बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। टाउन फीडर से जुड़े जिन मोहल्लों में आपूर्ति ठप रहेगी, उनमें सिविल लाइन, बेकल उत्साही मार्ग, अपलापुर, जिला पंचायत परिसर, विकास खंड कार्यालय और कॉलोनी, स्टेडियम मार्ग, जय पैलेस मार्ग, खमौवा, विशुनापुर, पहलवारा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, छोटा व बड़ा धुसाह, श्याम बिहार कॉलोनी, श्याम हरि कॉलोनी, थाना देहात, कृष्णापुरम कॉलोनी, वीर विनय चौराहा, मुख्य बाजार रोड, चौक बाजार, झारखंडी, तुलसीपार्क, अंबेडकर तिराहा, तिकोनिया पार्क, घासमंडी, नगर पालिका रोड, महिला एवं पुरुष जिला अस्पताल, एसएसबी कैंपस, चर्च रोड, विधायक तुलसीपुर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आवास के आसपास के इलाके शामिल हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QDT6ht8
Leave a Reply