CM योगी की फोटो एडिट कर लगाया आपत्तिजनक स्टेट्स:माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, काकादेव पुलिस तलाश में जुटी
शहर में जूही के बाद काकादेव क्षेत्र में रहने वाले युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर अपने स्टेट्स पर लगाकर वायरल कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। काकादेव पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। काकादेव क्षेत्र में रहने वाले आमिर खान नाम के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो का स्टेट्स लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक काकादेव के शास्त्री नगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराने के साथ ही आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। रविवार को जूही क्षेत्र में भी इस तरह का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने परमपुरवा निवासी कासिम नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ISaAm8O
Leave a Reply