CHC में डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को गिराकर पीटा:सुल्तानपुर में जमकर लात-घूसे मारे, बाहर का इंजेक्शन लिखने पर हुआ था विवाद
सुल्तानपुर में सीएचसी के अंदर डॉक्टर ने फार्मासिस्ट को पीटा। उसे जमीन पर गिराकर जमकर लात-घूसे बरसाए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मरीज को बाहर की दवा लिखने की बात पर दोनों में विवाद हुआ था। डॉक्टर को लगा फार्मासिस्ट मरीजों को भड़का रहे हैं। घटना शनिवार की है, वीडियो आज सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। पहले 2 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला… मरीज और तीमारदारों के सामने हुई बहस
कादीपुर सीएचसी पर ड्यूटी दे रहे डॉ दीपांकर विश्वास वर्तमान में धनपतगंज सीएचसी में तैनात हैं। शनिवार को फार्मासिस्ट अवधेश कुमार मौर्या से उनका बाहर की दवा लिखने को लेकर विवाद हो गया। दोनों में मरीज और तीमारदारों के सामने बहस होने लगी। डॉक्टर गुस्से में आए और फार्मासिस्ट को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद लात-घूंसे बरसाने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। इंजेक्शन बाहर का लिखने पर टोका था
फार्मासिस्ट अवधेश कुमार मौर्या ने बताया- संविदा पर तैनात डॉक्टर दीपांकर विश्वास ने हाथापाई की। इंजेक्शन बाहर का लिखा था, जिस मरीज को लिखा था, उसने पूछा ये इंजेक्शन अंदर नहीं आता क्या। वार्ड ब्वाय बोला- आता है, उसने कहा- फिर क्यों बाहर का लिखा गया। इस पर मैंने कहा- डॉक्टर से बात कर लीजिए। डॉक्टर वार्ड में आए। उन्हें लगा फार्मासिस्ट मरीजों को भड़का रहा है। इसके बाद मुझे गाली देकर मारना शुरू कर दिए। उनकी नियुक्ति धनपतगंज में है, वो कैसे यहां ड्यूटी कर रहे मुझे नहीं पता। दोनों में पहले से चल रहा था विवाद
सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसआर यादव ने बताया- हम ड्यूटी पर मौजूद थे। फार्मासिस्ट और डॉक्टर में पहले किसी बात को लेकर विवाद था। इसी को लेकर गाली गलौज और हाथापाई हुई। इसके बाद दोनों लोग कोतवाली गए थे। वहां समझौता हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ श्याम सुंदर ने बताया- दोनों पक्ष थाने पर आए थे। आपसी सहमति से सुलह करके गए हैं। ————————- ये खबर भी पढ़िए… बॉयफ्रेंड की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़े से निष्कासित:प्रयागराज में महंत रवींद्र पुरी बोले- बेटे की हत्या करना बड़ा अपराध प्रयागराज के श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा- अखाड़े से जुड़ी किसी महिला साध्वी का कृत्य सनातन परंपरा के खिलाफ है। वह ‘माता’ कहलाती हैं, और यदि मां ही पुत्र की हत्या करा दे तो इससे बड़ा पाप कोई नहीं हो सकता। पूरी खबर पढ़िए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J19KnPT
Leave a Reply