CCSU बम कांड में एक्शन:6 छात्र निष्कासित, 9 सस्पेंड; मेरठ यूनिवर्सिटी में पेट्रोल बम फोड़कर बनाया था वीडियो
मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय बॉयज हॉस्टल में करवाचौथ की रात पेट्रोल बम फोड़ने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। इसमें विवि प्रशासन ने केस दर्ज कराया है। वहीं 6 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। बाकी 9 छात्रों को हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया है। अब ये छात्र हॉस्टल में नहीं रहेंगे। वहीं मेडिकल थाना पुलिस ने अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज कर मामले में रविवार को पूछताछ के लिए छात्र सुमित को हिरासत में लिया। हालांकि शाम को उसे जमानत मिल गई। विवि इस मामले में 200 छात्रों को नोटिस दे चुका है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो चैक कर रही पुलिस पुलिस ने रविवार को पूरे दिन इस मामले में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज चैक किए हैं। पुलिस इंक्वायरी में पता चला कि शुक्रवार की देर रात हॉस्टल में छात्रों ने पेट्रोल बम बनाकर फोड़ा था। इसके बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई थी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर किसी अन्य स्थान का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में छात्र आग के आस-पास नाचते कूदते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में छात्र वंदेमातरम का नारा भी लगा रहे हैं। पुलिस कर रही जांच सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि चौकी प्रभारी महिपाल शर्मा की ओर से अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुमित नाम के छात्र को हिरासत में लिया गया है। मामले में शामिल अन्य छात्रों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अन्य छात्रों पर भी होगा एक्शन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी और विभिन्न माध्यमों से मिल रहे वीडियो में दिख रहे छात्रों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पहचान कर छह छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित और नौ को निलंबित किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले में अभी पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tNOmkl0
Leave a Reply