CAT बार एसोसिएशन का जनरल हाउस 14 अक्टूबर को:मॉडल बायलाज के अनुसार निर्धारित समय पर ही होगा चुनाव

प्रयागराज में कैट बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियों को लेकर आगामी 14 अक्टूबर को जनरल हाउस की बैठक बुलाई गई है। एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि कैट बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है। इसी क्रम में बीते 6 मार्च को हुए कैट बार के जनरल हाउस में पारित प्रस्ताव के अनुसार यह तय किया गया था कि कार्यकारिणी अपने कार्यकाल के एक माह पूर्व जनरल हाउस में अपना वार्षिक लेखा-जोखा व समस्त दायित्वों सहित कार्यभार एल्डर कमेटी को सौंपेगी। जनरल हाउस की बैठक 14 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत वर्तमान कार्यकारिणी अपने समस्त दायित्वों का हस्तांतरण एल्डर कमेटी को करेगी। महासचिव जितेंद्र नायक ने यह भी स्पष्ट किया कि कैट बार एसोसिएशन के चुनाव माडल बायलाज के अनुसार अपने निर्धारित समय पर ही संपन्न होंगे। जिसकी औपचारिक घोषणा 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जनरल हाउस में की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AZG9ELT