BSF में नौकरी लगवाने के नाम पर 4,41 लाख ठगे:पुलिस चौकी के चक्कर लगा-लगाकर थक गया युवक, अभी तक नहीं मिला न्याय
आजमगढ़ के रहने वाले युवक योगेश कुमार ने बीएसएफ में नौकरी दिलवाने के नाम पर 4,41 लाख ठगी का आरोप लगाया है। तरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेश कुमार पुत्र गोवर्धन राम ने बीएसएफ की नौकरी में फिजिकल टेस्ट पास किया था। जिसके बाद जब एग्जाम का रिजल्ट आए, तो दो नंबर कम हो गया था। ऐसे में गांव में इस बात का शोर हो गया कि योगेश कुमार ने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है। ऐसे में गांव के ही रहने वाले युवक अमन ने अपने पिता सुदामा राम से बात करने को कहा। अमन ने पीड़ित को बताया- मेरे चाचा को मेरे पिता सुदामा राम ने पैसा देकर सेना में भर्ती कराया था। ऐसे में तुम्हें भी भर्ती करवा देंगे। लालच में आकर युवक ने अलग-अलग डेट में 4,41 लाख रुपया अदा भी कर दिया पर अभी तक मुझे नौकरी नहीं मिली। इसके साथ ही पीड़ित ने बताया- आरोपी सुदामा ने पांच युवकों से विदेश भेजने के नाम पर 80-80 हजार भी लिए हैं। पर उन लोगों को कहीं नहीं भेजा। ऐसे में पीड़ित को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ, तो पीड़ित अपने पैसे मांगने लगा। जिसके बाद सुदामा, उनका बेटा, राम, अमन और जीजा गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने इस मामले में तरवा थाने से लेकर बोंगरिया पुलिस चौकी और जिला मुख्यालय पुलिस ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई। पर पीड़ित को कहीं भी न्याय नहीं मिला। पीड़ित की सक्रियता का जब आरोपी अमन को पता चला, तो अमन अपने साथियों के साथ मिलकर युवक योगेश कुमार की घेराबंदी करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिले में नौकरी के नाम पर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामलों में कार्रवाई हुई और कुछ मामले आज भी चल रहे हैं। पिता बोले- कहीं नहीं हुई सुनवाई इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए पीड़ित योगेश कुमार के पिता गोवर्धन राम ने बताया- जमीन और गहना गिरवी रखकर बेटे की नौकरी के लिए पैसा दिया था। पर न तो बेटे को नौकरी मिली और न ही हमारा पैसा मिला। पैसा मांगने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस थाने से लेकर पुलिस चौकी तक कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply