BSA को पीटने वाले हेडमास्टर के समर्थन में बच्चे:लोग बोले- विद्यालय में पढ़ाई और व्यवस्थाओं में सुधार किया, वीडियो अधूरा
सीतापुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह और प्राथमिक विद्यालय नदवा (महमूदाबाद) के प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र कुमार वर्मा के बीच हुई बेल्ट से पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। बीएसए की तहरीर पर शिक्षक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस पूरे प्रकरण में अब एक महिला शिक्षक की इंट्री होने से मामला तूल पकड़ गया है। शिक्षक द्वारा बीएसए की पिटाई का अधूरा वीडियो वायरल होने पर शिक्षक समाज और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार और ग्रामीण ब्रजेश कुमार का कहना है कि पूरा फुटेज सार्वजनिक होना चाहिए। उनका आरोप है कि प्रसारित वीडियो अधूरा है, जबकि असली क्लिप में कई लोगों द्वारा प्रधानाध्यापक को पकड़ते हुए भी देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक का समर्थन करते हुए उनके कार्यकाल में विद्यालय में पढ़ाई और व्यवस्थाओं में सुधार का हवाला दिया। साथ ही सहायक अध्यापिका अवन्तिका गुप्ता पर महीनों अनुपस्थित रहने और मनमानी छुट्टियां लेने के गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत भी इन्हीं की उपस्थिति को लेकर हुई थी। विवाद का असर विद्यालय पर भी दिखा। बुधवार को विद्यालय में ताला लटक गया और कक्षाएं बाधित रहीं। सुबह से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक की वापसी की मांग को लेकर विद्यालय गेट पर डटे रहे। बच्चों ने साफ कहा कि वे गुरुजी की वापसी तक विद्यालय नहीं छोड़ेंगे। मौके पर पहुँची पुलिस भी उन्हें समझाने में नाकाम रही। हालांकि पुलिस ने इधर मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को जेल भेजने की कार्रवाई की है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply