BJP नेता ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से की गाली-गलौज-VIDEO:बोले…बुलाओ किस अधिकारी को बुलाओगे, तुझको औकात नहीं दिखाई तो मेरा नाम भी

बुलाओ किस अधिकारी को बुलाओगे, बुलाओ तुमको अगर औकात नहीं दिखा दी तो मेरा नाम भी धीरेंद्र सिंह सेंगर नहीं है…। मैं सांसद देवेंद्र सिंह भोले का भतीजा हूं। सांसद जी की कोठी पर आओ फिर तुम्हें बताते हैं। यह बात एक भाजपा नेता ने कल्याणपुर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के नो-सिग्नल में गाड़ी ले जाने से रोकने पर गाली-गलौज करते हुए कहा। रौब गांठने के बाद वहां से निकल गया। चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी डीसीपी और एडीसीपी ट्रैफिक को दी है। भाजपा नेता गाली-गलौज करता रहा, कोई पुलिस कर्मी रोकने की नहीं जुटा सका हिम्मत कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास तैनात होमगार्ड ने बताया कि कल्याणपुर में ट्रैफिक ओवरलोड होने के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। इस वजह से कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी कल्याणपुर चौराहे पर लगती है। मंगलवार दोपहर को एक काली स्कॉर्पियो सवार को नो-सिग्नल में गाड़ी ले जाने पर रोकने से भड़क गया। इसके बाद गाड़ी से नीचे उतर आया और कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं कहा कि बुलाओ किसको बुलाते हो, तुम्हें औकात में नहीं ला दिया तो मेरा नाम भी धीरेंद्र सिंह सेंगर नहीं है। इसके बाद भी भाजपा नेता का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जबकि वहां पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी, लेकिन भाजपा नेता से पंगा लेने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। भाजपा नेता ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यहां तक धमकी दे डाली कि तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। इसके बाद सांसद देवेंद्र सिंह भोले के यहां आने की धमकी देते हुए गाड़ी पर सवार हुआ और अपने साथियों के साथ निकल गया। वहां मौजूद ट्रैफिक और कल्याणपुर थाने के पुलिस कर्मी उसे रोकने या चालान करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। डीसीपी ट्रैफिक को दी पूरे मामले की जानकारी चौराहे पर तैनात होमगार्ड अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार और एडीसीपी अर्चना सिंह को दी है। अब आगे अफसरों के आदेश पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। अभद्रता, गाली-गलौज करते हुए भाजपा नेता का फोटो वीडियो भी अफसरों को शेयर कर दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S3pudKh