BJP नेता की कार के इंजन में मिला अजगर:बाराबंकी में 7 फीट लंबे सांप को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों में दहशत
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई। सोमवार सुबह कोटवाधाम के सत्यनाम पुरवा गांव में भाजपा नेता नागेंद्र प्रताप सिंह को अपनी कार में एक अजगर मिला। नागेंद्र प्रताप सिंह जब कार स्टार्ट करने पहुंचे, तो उन्हें कुछ असामान्य महसूस हुआ। बोनट खोलने पर उन्होंने देखा कि इंजन में 7 फीट लंबा अजगर कुंडली मारकर बैठा है। इस नजारे को देख गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा है। घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग सतर्क हो गए हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply