BHU में छात्रों-सुरक्षाकर्मियों के विवाद की जांच करेगी कमेटी:पुलिस से नहीं की गई लिखित शिकायत, आधी रात चले थे ईंट-पत्थर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला छात्रावास में देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बड़ा विवाद हो गया। मामला उस समय बिगड़ गया जब सुरक्षाकर्मियों ने छात्रावास के बाहर खड़े छात्रों को देर रात होने के कारण हॉस्टल में लौटने को कहा। इस पर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि छात्रों ने हॉस्टल के भीतर से बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया है आरोप छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनसे गाली-गलौज और बदसलूकी की जब वे हॉस्टल लौट रहे थे। दूसरी ओर, सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि छात्र शराब के नशे में सड़क पर जन्मदिन मना रहे थे और जब उन्हें मना किया गया, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार और पथराव शुरू कर दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले झगड़ा शुरू करने का आरोप लगाया है। सीसीटीवी और कमेटी के सामने बयान कराया जा रहा दर्ज मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने शनिवार को तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि छात्रों की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, वहीं सुरक्षा गार्डों ने भी मौखिक रूप से घटना की जानकारी दी है। फिलहाल बीएचयू की ओर से पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है। जिस चौराहे पर हुआ पथराव वहां गायब है सीसीटीवी बिरला के जिस चौराहे पर आधीरात विवाद और पथराव की घटना हुई वहां सीसीटीवी ही गायब है। इससे पहले भी इसी चौराहे पर आईआईटी बीएचयू के छात्रों और बिरला छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। लेकिन फिर भी बीएचयू प्रशासन की आंख नहीं खुली और सीसीटीवी को नहीं लगवाया गया। हालांकि इस बार ईसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी चौराहों पर हाईटेक कैमरा लगाया जाये। बीएचयू में सीसीटीवी कैमरे कितने लगे हुए हैं इस सवाल पर चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में प्राक्टोरियल बोर्ड द्वारा कैमरा नहीं लगवाया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग में जो कैमरे लगते हैं उसे विभागाध्यक्ष और हॉस्टल में वहां के वार्डन की जिम्मेदारी होती है, कि वह अपने क्षेत्र के कैमरा को दुरुस्त रखें। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा पूरे विश्वविद्यालय में 26 कैमरे लगे हैं जो विश्वविद्यालय के 6 गेट इसके अलावा MMV तिराहे पर 4,LD क्रासिंग पर 7 और सीपी आफिस 8 कैमरा लगवाया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3JynSIh