BHU और स्वीडन के विश्वविद्यालय के बीएच हुआ MoU:कार्लस्टाड विश्वविद्यालय में शोध छात्रों का नामांकन होगा निःशुल्क
काशी हिंदू विश्वविद्यालय और स्वीडन के प्रतिष्ठित कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग को नई ऊर्जा और दिशा देने के उद्देश्य से मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। नामांकन होगा निःशुल्क नवीनीकृत एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, संकाय और छात्रों के आदान-प्रदान, संयुक्त सेमिनार, कार्यशालाओं और अंतरराष्ट्रीय शांति अध्ययन से संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हुए हैं। इस साझेदारी का एक विशेष आकर्षण यह रहा कि कार्लस्टाड विश्वविद्यालय ने बीएचयू के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए अपने पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु शुल्क-मुक्ति की घोषणा की है। प्रो. पावेल ओडिनियेक ने जानकारी दी कि छात्र इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन या स्वीडन जाकर सीधे भाग ले सकेंगे, जिससे वैश्विक शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। अब जानिए कुलपति ने क्या कहा कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा – अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बल मिलता है, बल्कि यह छात्रों और शिक्षकों के दृष्टिकोण को वैश्विक बनाता है। इससे दोनों देशों के बीच आपसी समझ और सौहार्द बढ़ता है। कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के प्रो. ओडिनियेक ने इस सहयोग को ‘शांति अध्ययन, अंतरसंस्कृति शिक्षा और अंतःविषयक अनुसंधान’ के क्षेत्र में एक नई शुरुआत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए वैश्विक मंचों पर संयुक्त उपस्थिति और योगदान का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NzYIPa6
Leave a Reply