BBAU पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना:हाईटेक व्याख्यान कक्ष का किया शिलान्यास,कुलपति ने इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने के लिए मांगा सपोर्ट

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार को व्याख्यान कक्ष परिसर की आधारशिला रखी गयी। इस दौरान प्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मौजूद रहे। केंद्रीय इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनसे कैंपस में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने के लिए सपोर्ट मांगा। बाबा साहब के सपनों को करे साकार सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाला नया व्याख्यान कक्ष स्टूडेंट्स के लिए एक अवसर के समान है। ये उनके शैक्षणिक, बौद्धिक और व्यावसायिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के बिना समग्र विकास की परिकल्पना संभव नहीं है, क्योंकि शिक्षा ही वह आधार है जो न केवल ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि मानवता से जोड़ते हुए किसी व्यक्ति को वास्तविक अर्थों में ‘मनुष्य’ बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की विद्वत्ता और विचारधारा का गुणगान आज संपूर्ण विश्व करता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि बाबासाहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करें। मंत्री सुरेश खन्ना जी ने कहा कि विश्वविद्यालय चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों और इंसानियत का होना भी अनिवार्य है। सरकार से मांगा सपोर्ट विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.राज कुमार मित्तल ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाला नया व्याख्यान कक्ष परिसर न केवल यहां की शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाएगा, बल्कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास की गति को भी तीव्र करेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि से आग्रह किया कि नवाचार, स्टार्टअप, उद्यमिता और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ जैसी पहलों को प्रोत्साहन देने में विश्वविद्यालय को सहयोग प्रदान करें। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से अपेक्षा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय में नए इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों को एक सशक्त मंच उपलब्ध हो सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर