AIMIM ने पंचायत चुनाव के लिए सदस्यता अभियान तेज किया:प्रयागराज में दर्जनों लोग ओवैसी की पार्टी में शामिल हुए
प्रयागराज में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपना सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। पार्टी संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को होटल स्टे इन में एक विशेष सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने AIMIM की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का संकल्प लिया। महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद ने बताया कि पार्टी पंचायत चुनावों में अपनी ताकत दिखाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन को और ऊर्जा मिल रही है। मोईन बस सर्विस के प्रोपराइटर सहित एस.आई. हुसैन, सहर उद्दीन, अमीर उद्दीन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद अतहर जैसे प्रभावशाली लोग पार्टी से जुड़े। सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए पंचायत चुनावों में मजलिस को मजबूत करने का वादा किया। अफ़सर महमूद ने कहा कि AIMIM की राजनीति सामाजिक न्याय और समानता पर आधारित है। पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता दर्शाती है कि लोग बदलाव चाहते हैं, और पंचायत चुनाव इसका महत्वपूर्ण संकेत होंगे। इस अवसर पर AIMIM के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी इब्राहिम नसीम, महानगर संगठन मंत्री सैय्यद इरशाद आलम, महानगर प्रवक्ता इफ्तेखार अहमद मंदर और महानगर उपाध्यक्ष एजाज़ नक़वी प्रमुख थे। सभी नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत किया और पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूती देने का आह्वान किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cpfvH54
Leave a Reply