AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष लोगों से मांगे माफी:अलीगढ़ में राष्ट्रीय योगी सेना के अध्यक्ष बोले, यूपी में किसी को अकबर-ओवैसी नहीं बनने देंगे

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बीते दिनों अपने एक बयान में कहा कि हम पावर में आए तो यूपी को वह हैदराबाद बना देंगे। इसके बाद उन्होंने बहराइच में भी एक विवादित बयान दिया और महाराज सुहेलदेव पर टिप्पणी की। जिसके बाद से राजनीति लगातार गरमा रही है। राष्ट्रीय योगी सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ पठान ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है। आसिफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर इस तरह की सोच वालों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर वह अपने विवादित बयान देना बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह सीएम योगी से मांग करते हैं कि उन पर सख्त कार्रवाई हो। हिंदू देवी-देवताओं का अपना नहीं सहेंगे आसिफ पठान ने कहा कि शौकत अली प्रदेश में नफरत की राजनीति करना चाहते हैं, जो उत्तर प्रदेश के अंदर संभव नहीं है। यहां पर कोई भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेगा। अगर उन्होंने ऐसा करने की भी कोशिश की तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराज सोहेलदेव के ऊपर इस तरह का बयान देना काफी निंदनीय है। यहां पर किसी को अकबर और ओवैसी नहीं बनने दिया जाएगा। इसलिए शौकत अली खुद ही आमजनों के सामने आए और अपने इन बयानों के लिए माफी मांगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम से मिलकर करेंगे कार्रवाई की मांग उन्होंने कहा कि अगर शौकत अली अपने बयानों पर माफी नहीं मांगते हैं तो फिर उनका संगठन सीएम योगी से मिलेगा और उनके सामने सारा मामला रखेगा। इसके साथ ही सीएम से मांग की जाएगी कि आमजनों की भावनाओं को इस तरह से आहत करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर