AIMIM नेता के बयान पर संजय निषाद का पलटवार:बलिया में बोले- महाराजा सुहेलदेव को ‘लुटेरा’ कहने वाले किसी दूसरे देश में जाएं
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने AIMIM के राज्य प्रदेश प्रमुख के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बलिया स्थित PWD डाक बंगले पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव को ‘लूटेरा’ बताना और मसूद गाजी को उनका विरोधी कहना गलत है और ऐसे बयान देश में अशांति फैलाने की कोशिश हैं। “कौन लूटा, इतिहास गवाही देता है”
डॉ. निषाद ने कहा, “इतिहास गवाह है कि किसने देश की संपत्ति लूटी और कौन बाहर जाकर चला गया। तलवार की जगह सलवार पहनाने वालों को सालार कहा जाता है। जो लोग हमारे वीर योद्धाओं को लूटेरा ठहराते हैं, वे असल में उन लुटेरों के वंशज हैं जो अफगानिस्तान या पाकिस्तान चले गए।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भारतीय होने का दावा करते हुए देश के वीरों पर सवाल उठाते हैं उन्हें “पाकिस्तान चले जाना चाहिए।” मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। “अगर ऐसे बोलते रहेंगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी” डॉ. निषाद ने कहा — “अगर ऐसे लोग लगातार ऐसे बयान देते रहे तो हमारी जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें किसी दूसरे प्रदेश या देश में चले जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी दोहराया कि ऐसे बयानों से समाज में अस्थिरता फैल सकती है और इसलिए राज्य और केन्द्र को कार्रवाई करनी चाहिए। बयान पर सुरक्षा व कानून का हवाला भी
सांसद ने स्पष्ट किया कि वे शांति पसंद लोग हैं परन्तु देश के इतिहास और वीरों का अपमान करने वाले बयान पनपने नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगना और साबित होना अलग बात है, इसलिए बिना प्रमाण के पूरे समुदाय को टारगेट करना गलत है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply