AI पर प्रतिबंध के लिए सिखों ने किया प्रदर्शन:सिख समाज ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, हरमिंद्र साहिब गुरुद्वारे पर बने वीडियो का किया विरोध
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिख समाज के लोगों ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सिख समाज के लोग सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने AI पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। गुरु साहब के सम्मान में, सिख समाज मैदान में जैसे नारों के साथ सिख समाज के लोगों ने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि AI को बंद किया जाए। क्योंकि इसका दुरप्रयोग किया जा रहा है। जिसके बाद उनको आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। AI से बनाया गया हरमिंद्र साहिब गुरुद्वारे का वीडियो सिख समाज के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हरमिंद्र साहिब गुरुद्वारे (स्वर्ण मंदिर) नजर आ रहा है। इसमें गधे और सुअर गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश करते और घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एआई से तैयार किया गया है, लेकिन यह वीडियो समाज और गुरुद्वारे की छवि को धूमिल कर रहा है। इसलिए AI पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए। इतना ही नहीं यह तकनीकि समाज के लोगों के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो सकती है और लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है। महिलाओं को ब्लैकमेल करने का जरिया बनी सिखों ने अधिकारियों को बताया कि आरोपी इन दिनों AI का इस्तेमाल करके महिलाओं की आपत्ति जनक और गलत तस्वीरें और वीडियो तैयार कर रहे हैं। इसके बाद आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। AI तकनीकि के कारण कई महिलाएं परेशान हो रही हैं और उन्हें क्रिमिनल माइंड लोगों का शिकार होना पड़ रहा है। सिख समाज के लोगों ने डीएम के नाम ज्ञापन दिया है। एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया कि सिख समाज के लोगों ने AI के विरोध में ज्ञापन दिया है। उनका ज्ञापन ले लिया गया है और इसे उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसपी मयंक पाठक और एसपी ट्रैफिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3B4VMrZ
Leave a Reply