ADM सिटी के अर्दली पर बम से ही हुआ था:पहले पुलिस ने बताया था पटाखा, अब नौ पर हत्या के प्रयास समेत सात धाराओं में एफआईआर

प्रयागराज में एडीएम सिटी के अर्दली अजहर सिद्दीकी पर दो दिन पहले बम से ही हमला हुआ था। शुरुआती जांच के बाद इसे पटाखेबाजी की घटना बताने वाली कर्नलगंज पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। हत्या के प्रयास समेत कुल सात धाराओं में नौ आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है। इनमें से चार नामजद तो पांच अज्ञात आरोपी हैं। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्धों की तलाश
नामजद आरोपियों में अर्जुन, करन, आशीष पाल, सौरभ बघेल शामिल हैं। पुलिस इन सभी की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी निकाले गए हैं। इसमें कुछ संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं। उनकी पहचान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। अब सुनिए पीड़ित की जुबानी…
एक अक्तूबर की सुबह लगभग पांच बजे मैं कचहरी पोस्ट ऑफिस के पास स्थित दुकान पर परिचित लुकमान निवासी राजापुर के साथ चाय पी रहा था। इसी दौरान वहां अर्जुन अपने साथ करन को लेकर आया। मुझे देखते ही उसने करन को ललकारा। मेरी ओर इशारा करते हुए कहा कि यह बहुत नेतागिरी करता है, इसे बम से मारो। इतना सुनते ही करन ने मुझे निशाना बनाकर बम मारा, जो मेरे बगल में गिरकर फटा। मैं जान बचाकर भागा तो अर्जुन, करन, सौरभ बघेल व चार-पांच अज्ञात युवकों ने गालियां देते हुए मुझे व मेरे परिचित लुकमान को खदेड़ लिया। दोनों को दबोचकर सड़क पर गिरा दिया और लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। मेरी जेब से आशीष पाल ने 340 रुपये छीन लिए और धमकाया कि भाग जाओ वरना जान से मार देंगे। इसी दौरान ADM City की गाड़ी गुजर रही थी तो हमलावर गालियां देते हुए भाग निकले।
हमलावरों की तलाश जारी
कर्नलगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के वक्त मौके पर मौजूद रहे चश्मदीदों का बयान भी लिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BC7gDea