ADA बोर्ड बैठक आज, पेश होगा ग्रेटर आगरा का लेआउट:रायपुर-रहनकलां में प्रस्तावित है ग्रेटर आगरा की प्रस्तावित योजना

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) अब ग्रेटर आगरा योजना की तैयारी शुरू कर रहा है। 13 अक्टूबर को ADA की प्रस्तावित बोर्ड बैठक में ग्रेटर आगरा योजना का लेआउट प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस योजना को ADA छोटी-छोटी टाउनशिप के रूप में विकसित करेगा। दरअसल जमीन पर कब्जा न मिल पाने के कारण योजना को एक साथ विकसित करने में दिक्कत आ रही है। किसानों को दिया जा रहा मुआवजा ADA की इनर रिंग रोड के पास रायपुर-रहनकलां में ग्रेटर आगरा योजना प्रस्तावित है। यह योजना करीब 612 हेक्टेयर में विकसित की जानी है। इसके लिए ADA पहले ही कुछ जमीन अधिग्रहीत कर चुका है। लगभग 442 हेक्टेयर जमीन के लिए किसानों को मुआवजा बांटा जा रहा है। अभी तक लगभग 334 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा बंट चुका है। कुछ किसान अंसतुष्ट हैं ADA के अधिकारियों के अनुसार-75% जमीन का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है। ADA ने मुआवजा तो बांट दिया है, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है। कुछ किसान मुआवजे को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। वहीं कुछ किसानों ने जमीन के पारिवारिक बंटवारे के चलते मुआवजा नहीं उठाया है। खाली नहीं किए खेत
किसानों ने खेतों में फसल भी बो रखी है। इसकी वजह से कब्जा नहीं मिल पा रहा है। इससे एडीए के अधिकारी परेशान हैं। कुछ किसानों ने जमीन देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक बाजार मूल्य के बराबर मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे अपनी जमी नहीं देंगे। ADA उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली का कहना है-13 अक्तूबर को विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में योजना का लेआउट पेश किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qIZjcdU