AAP ने CJI घटना पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा:भाजपा-आरएसएस पर साजिश का आरोप, तुरंत कार्रवाई की मांग
अमरोहा में आम आदमी पार्टी (AAP) की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष कुशल चौधरी और रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद हैदर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंकने के प्रयास की घटना पर ध्यान आकर्षित कराया गया। पार्टी ने इसे देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान बताया, साथ ही संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला करार दिया। कहा कि यह घटना एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। आरोप लगाया कि समाज में घृणा और विभाजन फैलाने वाली भाजपा सरकार और उसकी मातृ संस्था आरएसएस इसके पीछे काम कर रही हैं। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले व्यक्ति ने खुलेआम टेलीविजन पर अपने कृत्य पर गर्व व्यक्त किया। इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और कानून के शासन का खुला उल्लंघन बताया गया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर CJI के खिलाफ अत्यंत अपमानजनक और घृणित सामग्री फैलाई गई। उन्होंने इसे देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे एक दलित के बेटे का जानबूझकर किया गया अपमान बताया, जिसका आरोप भाजपा और उसके संरक्षण प्राप्त तत्वों पर लगाया गया। आम आदमी पार्टी ने इस गंभीर संवैधानिक अपमान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार और उसके प्रमुख नेताओं की लंबी और संदिग्ध चुप्पी को अत्यंत चिंताजनक बताया। ज्ञापन में सोशल मीडिया पर CJI के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अजीत भारती का भी जिक्र किया गया। अजीत भारती ने सार्वजनिक रूप से ‘सरकार भी हमारी, सिस्टम भी हमारा’ जैसे बयान दिए थे, और बाद में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता उन्हें थाने से छुड़ाकर ले गए। AAP ने इसे मोदी सरकार द्वारा नफरती कार्रवाई को खुला संरक्षण देने का स्पष्ट प्रमाण बताया। पार्टी ने मांग की है कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी और न्यायिक कार्रवाई की जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CwqdtZ3
Leave a Reply