93वां एयर फोर्स डे: बारिश के बाद कार्यक्रम स्थल बदला:फुल ड्रेस रिहर्सल में एयर शो कैंसिल, इनडोर हैंगर में तैयारी

93वें एयर फोर्स डे के फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में आज सुबह गाजियाबाद में हल्की बारिश हुई। इसके चलते कार्यक्रम में बदलाव किया गया। शुरू में आउटडोर परेड ग्राउंड में होने वाला कार्यक्रम अब इनडोर हैंगर में आयोजित किया जा रहा है। बारिश के कारण एयर शो को भी रद्द कर दिया गया है। हालांकि, रिहर्सल में शस्त्र, वायुयानों और फ्लाइंग डिस्पले की तैयारी जारी है। देखिए फुल ड्रेस रिहर्सल की 3 तस्वीरें..

तैयारी और मुख्य परेड
आज पूरे दिन रिहर्सल की तैयारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि कल यानी 8 अक्टूबर को मुख्य परेड आयोजित की जाएगी। इस परेड में वायुसेना की टुकड़ियां, आधुनिक विमान और तकनीकी प्रदर्शन शामिल होंगे। सुरक्षा और संचालन की टीम भी पूरी तरह से सतर्क है और मौसम अनुकूल होने पर परेड सुचारू रूप से संपन्न होगी। फुल ड्रेस रिहर्सल आज
वायुसेना दिवस को लेकर आज 6 अक्टूबर सोमवार को फुलड्रेस रिहर्सल है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। 8 अक्टूबर को मुख्य परेड होगी। इसके चलते तीन दिन हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, भुवनेश्वर और वाराणसी की उड़ानों को रद्द किया गया है। इसकी सूचना वायुसेना अधिकारियों ने पहले ही भेज दी थी। हिंडन से 4 कंपनियों की उड़ान मिलती हैं। वाहनों का रहेगा डायवर्जन
8 अक्टूबर को यूपी गेट से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन तक वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा। वाहनों को डायवर्जन के लिए अलग अलग ड्यूटी लगाई गई हैं। 2021 के बाद वायुसेना दिवस गाजियाबाद में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत कई वीआईपी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आयोजन में शिरकत करेंगे। इनके अलावा कई वीआईपी भी शामिल हो सकते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ebLU1Gq