90 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का होगा विस्तार:अम्बेडकरनगर में टांडा-रायबरेली समेत तीन मार्गों का होगा चौड़ीकरण, 23.7 किमी लंबी सड़कें बनेंगी दो लेन
अंबेडकरनगर में जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोक निर्माण विभाग राज्य योजना के तहत जिले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 90 करोड़ 19 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण होने से हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी तथा यातायात सुगम होगा। विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत तीन मार्गों का विकास किया जाएगा। पहला, टांडा-रायबरेली मार्ग 128 का परित्यक्त भाग दो लेन में चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ तैयार होगा। दूसरा, बरियावन-किछौछा-शुकुल बाजार मार्ग को दो लेन में चौड़ा किया जाएगा। तीसरा, टांडा-रायबरेली मार्ग 128 के चेनेज 6.400 से 9.140 किलोमीटर तक के हिस्से को दो लेन विद पेव्ड शोल्डर में परिवर्तित किया जाएगा। कुल 23.740 किलोमीटर लंबाई में होने वाले इस चौड़ीकरण से ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। सड़कें बेहतर होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी, अब इसके पूरा होने से जिले के विकास को नया आयाम मिलेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply