8 करोड़ का मुर्रा भैंसा ‘विधायक’ आकर्षण का केंद्र:IIMT विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय किसान मेले में लोग ले रहे सेल्फी

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में आठ करोड़ रुपये का मुर्रा नस्ल का भैंसा ‘विधायक’ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। हरियाणा से आए इस सांड को देखने के लिए दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का यह सांड अपनी विशाल कद-काठी और अनेक प्रतियोगिताओं में जीत के लिए जाना जाता है। ‘विधायक’ के अलावा हिसार से आई प्रसिद्ध बैलों की जोड़ी ‘राम-लखन’ ने भी दर्शकों को खूब आकर्षित किया। मेले में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आए पशु मालिकों ने अपने शानदार भैंसे, बैल और घोड़ों का प्रदर्शन किया। विभिन्न चरणों में गाय, बैल और भैंसों की सौंदर्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। देसी खान-पान के स्टॉल्स के अलावा, खाद, उन्नत नस्ल के बीज और पशु आहार के स्टॉल्स पर भी किसानों की भीड़ लगी रही। दर्शकों के मनोरंजन के लिए हरियाणा के रागिनी कलाकारों ने ढोल, एक तारा और बीन की धुन पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें काफी सराहा गया। हरियाणा के ताऊ बलजीत की जलेबी भी लोगों के बीच लोकप्रिय रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t3wYoLz