8 अक्टूबर को होगा “रंग बसंत – एक स्मरण” कार्यक्रम:आगरा में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगकर्मी बसंत रावत की स्मृति में होंगे नाट्य मंचन
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक और गायक स्व. बसंत रावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में 8 अक्टूबर को सूर सदन प्रेक्षागृह में शाम 5 बजे “रंग बसंत – एक स्मरण” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आर.बी.एस. कॉलेज लिटरेरी एंड कल्चरल क्लब द्वारा रंगकर्मी शुभम सिंह जाखड़ के लेखन और निर्देशन में नाटक ‘कर्मवीर’ का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा बसंत रावत के जीवन और रंगयात्रा पर आधारित संवाद-सत्र, प्रदर्शनी और एक लघु वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन प्रस्तावित है। बसंत रावत न सिर्फ रंगमंच के अभिनेता व निर्देशक थे, बल्कि एक मुखर गायक और नाट्य संगीतज्ञ के रूप में भी जाने जाते थे। ‘अब्दुल्ला दीवाना’, ‘गधे की बारात’, ‘आला अफसर’ जैसे लोकप्रिय नाटकों में उनके जीवंत अभिनय ने उन्हें आगरा की रंगमंची पहचान बना दिया था। आगरा से लखनऊ तक उनकी रंगयात्रा उन्हें भारतेंदु नाट्य अकादमी तक ले गई, जहाँ उन्होंने राज बिसारिया, भानु भारती, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ जैसे प्रतिष्ठित निर्देशकों के साथ कार्य किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजिका गीता रावत ने बताया कि बसंत जी की स्मृतियों को सहेजने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लखनऊ से वरिष्ठ रंगकर्मी ललित पोखरिया, और विजय शर्मा संवाद-सत्र में भाग लेंगे। वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन ने बताया कि लखनऊ, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से रंगकर्म, टीवी और फिल्मों से जुड़े कलाकारों के संदेश भी कार्यक्रम के लिए प्राप्त हो रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक चंद्रशेखर बहावर और दीपक जैन के नेतृत्व में प्रेस वार्ता के दौरान ‘रंग बसंत’ का पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर विश्वनिधि मिश्र, डॉ. विजय शर्मा, प्रवीन वर्मा, विक्रम शुक्ला, सोना रावत, शुभम और संदीप सहित कई वरिष्ठ रंगकर्मी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aEwbRG2
Leave a Reply