8 साल के मासूम को लगी गोली:पेट में गोली लगने से गंभीर घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, मामा हिरासत में
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के गुदरी गांव निवासी आठ वर्षीय शिवांश उर्फ गुल्लू पुत्र रंजन यादव गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नदौली (थाना सलेमपुर) में हुई, जहां मासूम अपने मामा के घर आया था। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया भेजा गया और चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोली घर में रखे अवैध असलहे से चली। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा गलती से हुआ या किसी की लापरवाही के कारण। घटना की जानकारी मिलते ही भटनी और सलेमपुर पुलिस सक्रिय हो गई और बच्चे के मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस असलहे की बरामदगी के प्रयास भी तेज कर रही है। सुबह गूंजा गोली चलने का शोर ग्रामीणों के अनुसार, शिवांश अक्सर अपने मामा के घर आता-जाता था। गुरुवार सुबह दशहरा मेले के लिए वह नदौली में था। अचानक घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिवारजन दौड़कर पहुंचे तो बच्चे को खून से लथपथ फर्श पर गिरा हुआ पाया। यह देख घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार और ग्रामीणों में रोष मासूम के परिजन हादसे से सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। नदौली और आसपास के गांवों में सनसनी का माहौल है। लोग आक्रोश जताते हुए कहते हैं कि यदि घर में अवैध असलहा न रखा जाता तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने शुरू की गहन जांच पुलिस अवैध असलहे की पहुंच और जिम्मेदारी की जांच कर रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या संलिप्तता सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डॉक्टरों की टीम लगातार मासूम शिवांश की हालत पर नजर बनाए हुए है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l8PrZvf
Leave a Reply