8 मुकदमों में वांछित शातिर वाहन चोर गिरफ्तार:प्रयागराज धूमनगंज पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह प्रयागराज जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर ताड़बाग क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी वकार पुत्र मकसूद अहमद, निवासी ग्राम मंदर देह माफी, पोस्ट बम्हरौली, थाना पुरामुफ्ती, जनपद प्रयागराज (उम्र लगभग 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें हीरो सुपर स्प्लेन्डर (UP70 DC 2492), हीरो स्प्लेन्डर प्रो (UP73 H 8488), हीरो स्प्लेन्डर प्लस (UP70 FK 0352) और एक अन्य हीरो स्प्लेन्डर प्लस शामिल हैं। सभी मोटरसाइकिलें प्रयागराज के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। बरामदगी के आधार पर थाना धूमनगंज में मुकदमा संख्या 324/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार, वकार चोरी की बाइक को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर और आसपास के इलाकों में बेचने का काम करता था। लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी वकार के खिलाफ अब तक आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धारा 303(2), 317(2), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस के साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया आरोपी वकार वाहन चोरी के पुराने मामलों में भी जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह किसी बड़े वाहन चोरी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S4slFB1
Leave a Reply