8 बच्चों की मां को प्रेमी भगा कर ले गया:जलालाबाद में घर से जेवर और पैसे ले गई, धमकी भी दी

शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने अपनी मां के प्रेमी संग फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां 80 हजार रुपए नकद और जेवर लेकर गई है। यह घटना करीब 15 दिन पहले हुई। पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह और उसके माता-पिता जलालाबाद के मालूपुर गांव में एक भट्टे पर ईंट पाथने का काम करते थे। वे पिछले आठ महीने से वहां काम कर रहे थे। किशोरी के अनुसार, करीब 15 दिन पहले धर्मेंद्र और राहुल नामक दो व्यक्तियों ने उसकी मां को बहला-फुसलाकर भगा लिया। शिकायत में कहा गया है कि मां अपने साथ मजदूरी के रखे 80,000 रुपए, एक जोड़ी पायल, कुंडल और एक बेसर (नथुनी) भी ले गई है। जब बेटी आरोपियों के घर पता लगाने गई, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। किशोरी ने बताया कि वे आठ भाई-बहन हैं और उनकी मां के चले जाने से सभी बच्चे परेशान हैं। पीड़ित बेटी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oUrkbpi