8वीं की छात्रा माहेनूर बनी एक दिन की BSA:मुरादाबाद में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण का विशेष अभियान
जिले में आयोजित “मिशन शक्ति” कार्यक्रम में बच्चों और खासकर बालिकाओं के सशक्तिकरण का एक यादगार पल देखा गया। दांग स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा माहेनूर को इस कार्यक्रम के दौरान एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया। माहेनूर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठीं, जबकि बीएसए विमलेश कुमार छात्रा के बगल की कुर्सी पर बैठकर अपना कामकाज निपटाते नजर आए। ये कार्यक्रम छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ान और उनके शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया। ताकि छात्राओं को ये संदेश मिल सके कि पढ़ लिखकर वो भी आने वाले कल में अधिकारी बन सकती हैं। कार्यक्रम सभी अधिकारियों और शिक्षकों के लिए खुशी और उत्साह का क्षण बन गया। इस अवसर पर BSA और अन्य खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे। माहेनूर की मुस्कान और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों का मन मोह लिया। इस खास कार्यक्रम ने न केवल बच्चियों को सशक्त बनाने का संदेश दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि छोटे-छोटे कदमों से बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा दिया जा सकता है। “मिशन शक्ति” कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा और नेतृत्व में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। छात्रा माहेनूर ने कहा कि, शिक्षा विभाग के इतने बड़े अधिकारी के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठना रोमांच से भरा था। माहेनूर बोलीं- यह पल मेरे लिए यादगार पल हैं। मैं पढ़ाई में पूरी ताकत लगा दूं कि ताकि भविष्य में सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए एक अफसर बन सकूं। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे समाज और शिक्षा के प्रति भी जागरूक होते हैं। माहेनूर की फोटो सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे देखकर अन्य बच्चों में भी उत्साह और प्रेरणा का भाव देखने को मिला।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply