75 साल से सड़क का इंतजार:बस्ती के सल्टौआ में 500 दलित परिवार चुनाव का करेंगे बहिष्कार
बस्ती जिले के सल्टौआ विकासखंड स्थित आमा तृतीय गांव की दलित बस्ती में आजादी के 75 साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। इससे नाराज होकर यहां के निवासियों ने आगामी प्रधानी चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। दलित बस्ती में लगभग 100 मकान हैं। यहां करीब 500 लोग निवास करते हैं। बस्ती तक पहुंचने के लिए कीचड़ और गंदगी भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। स्थानीय महिलाओं के अनुसार, बच्चों को स्कूल जाने के लिए रोजाना दलदल से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। निरीक्षण कर सड़क निर्माण की व्यवस्था करेंगे ग्रामीणों का कहना है कि हर चुनाव में नेता सड़क बनवाने का वादा करते हैं। चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं। उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। स्थानीय विधायक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि वह जल्द ही मौके का निरीक्षण कर सड़क निर्माण की व्यवस्था करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे मतदान नहीं करेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply