70 किलो शजर पत्थर से बने राम मंदिर का VIDEO:बांदा के द्वारिका प्रसाद ने बनाया; पीएम मोदी को  गिफ्ट देना चाहते थे

यूपी में बांदा जिले के द्वारिका प्रसाद सोनी ने केन नदी में निकलने वाले शजर पत्थर से श्रीराम मंदिर का मॉडल तैयार किया। उनकी इच्छा थी कि वो इस मॉडल को अपने हाथों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दें। पिछले डेढ़ साल में 2 बार प्रधानमंत्री से आमना-सामना हुआ, लेकिन वो मॉडल उन्हें नहीं दे पाए। द्वारिका प्रसाद सोनी बताते हैं- मुझे ये राम मंदिर मॉडल 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में पीएम मोदी को गिफ्ट करना था। सुरक्षा की दृष्टि से समय नहीं मिल सका। अब ग्रेटर नोएडा के ट्रेड फेयर में भी मैं यही सोचकर इसे लाया था कि पीएम को सप्रेम भेंट कर सकूंगा। पीएम और सीएम मेरे स्टॉल के सामने से निकले। उनसे नमस्कार हुई। मैंने चलते-चलते उन्हें बताया कि पत्थरों से राम मंदिर बनाया है। वो राम मंदिर को देखते रहे। ये बेहद अच्छी बात है। द्वारिका प्रसाद सोनी को राम मंदिर मॉडल बनाने में करीब 18 महीने का वक्त लगा। इसमें करीब 70 किलो पत्थर लगा है। ये पत्थर बांदा की केन नदी से निकला हुआ है। इस पत्थर की कहानी बेहद इंट्रेस्टिंग है। देखिए पूरा VIDEO…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rBzWfnJ