7 तस्वीरों में देखें संभल में श्रीराम-भरत मिलाप:झांकियां, अखाड़े और देवी-देवताओं के स्वरूप रहे आकर्षण का केंद्र

संभल में भगवान श्रीराम और भरत का मिलाप धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें देवी-देवताओं की झांकियां, अखाड़े और बैंडबाजा शामिल थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। सुरक्षा के लिए आर.आर.एफ.-पी.ए.सी. को तैनात किया गया था। श्रीरामलीला कमेटी और नगर हिंदू सभा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार रात 12 बजे भरत मिलाप जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस थाना नखासा क्षेत्र के लाला मुरारीलाल के फड़ से शुरू होकर एकता पुलिस चौकी, बाजार गंज, सर्राफा बाजार, घंटाघर टंडन तिराहा और सब्जी मंडी तहसील रोड से गुजरा। वनवास से लौटे भगवान श्रीराम का भरत से मिलाप हुआ, जिसके बाद पाटो के दिवानखाने पर राजगद्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जुलूस में श्रीगणेश, राधा-कृष्ण, मां काली, शिव परिवार, मां दुर्गा, जगन्नाथ पुरी और हनुमान की झांकियां शामिल थीं। शिव अघोरी अखाड़ा और संभल के स्थानीय अखाड़े भी इसका हिस्सा थे। एक रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और मां सीता सवार थे, जबकि दूसरे रथ पर भरत विराजमान थे। इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नखासा संजीब बालियान, नगर हिंदूसभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी, महामंत्री शोभित गुप्ता, अभिनंदन शर्मा, अनुराग गुप्ता अन्नू, शोभित शास्त्री, हिमांशु कश्यप, राजीव गुप्ता, राजुल गुप्ता, पिंकू त्यागी, मनोज मित्तल और शिवांग अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने बताया कि 15 दिवसीय रामलीला मंचन के दौरान यह श्रीराम और भरत मिलाप शोभायात्रा आयोजित की गई। उन्होंने शहरवासियों द्वारा इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। शोभायात्रा के दौरान अध्यक्ष सहित कमेटी के अन्य सदस्य भगवान जगन्नाथ पुरी की प्रतिमा को सिर पर रखकर भजनों पर झूमते हुए भी दिखाई दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SmX15ot