65 फीट के रावण के पुतले का कल होगा दहन:श्रीराम के स्वरूप चलाएंगे बाण, मुंह से आग दहकेगी, 40 साल की परंपरा

हाथरस में कल विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। शहर के पॉलीटेक्निक मैदान में रावण दहन के लिए करीब 65 फुट ऊंचा पुतला तैयार किया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया था, जिसे नगर पालिका कर्मचारियों ने आज पूरे दिन काम कर हटाया। इस वर्ष बनाए जा रहे रावण के पुतले में लगभग 50 किलो आतिशबाजी का प्रयोग किया जा रहा है। भगवान राम के स्वरूप द्वारा अग्नि बाण चलाए जाने के बाद रावण की आंखों से अंगारे निकलेंगे और मुंह से आग दहकेगी, जिसके बाद पुतला जल जाएगा। कारीगर जयप्रकाश ने बताया कि उनका परिवार पिछले 40 वर्षों से हाथरस में रावण का पुतला बना रहा है। रावण दहन और दशहरा मेले के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। पुतला दहन के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। यह रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था पॉलिटेक्निक मैदान आगरा रोड पर स्थित है। ऐसे में रूट भी डायवर्ट रहेगा। कल सुबह 8 बजे से चामड़ गेट चौराहा से आने वाले बड़े और मध्यम वाहन डीआरबी तिराहा से रोडवेज बस स्टैंड, मधुगढी तिराहा, इगलास फाटक, हतीसा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। आगरा की ओर से आने वाले मध्यम और बड़े वाहन नगला भुस तिराहा थाना चंदपा से बाईपास होते हुए हतीसा पुल के रास्ते मथुरा, अलीगढ़ और कासगंज की ओर भेजे जाएंगे। अलीगढ़ की तरफ से आने वाले मध्यम और बड़े वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से मथुरा-बरेली हाईवे होते हुए मथुरा और आगरा की ओर जा सकेंगे। सिकंदराराऊ की ओर से आने वाले मध्यम और बड़े वाहन मैडू बाईपास कोतवाली हाथरस जंक्शन से बरेली बाईपास होते हुए रूहेरी बाईपास हतीसा पुल से अलीगढ़, मथुरा और आगरा की ओर जाएंगे। मथुरा की ओर से आने वाले बड़े वाहन हतीसा पुल के ऊपर (बाईपास) से होते हुए आगरा, अलीगढ़ और सिकंदराराऊ की ओर जा सकेंगे। दोपहर दो बजे से मेला समाप्ति तक आगरा रोड पुलिस चौकी से गिजरौली ब्लॉक तक सभी प्रकार के छोटे वाहन (जैसे मोटर साइकिल, कार, छोटे लोडिंग वाहन) का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xw0VmCD