5 हजार लोगों के साथ हुई 100 करोड़ की ठगी:बीकॉम छात्र ने पत्नी संग बनाई कंपनी, निवेश के नाम पर लिए रुपए
मुजफ्फरनगर में बीकॉम छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी में निवेश के नाम पर 5000 लोगों से 100 करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से नेक्सन कार और 4 करोड़ रुपए के ब्यूटी प्रोडक्ट मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला यह घोटाला दो साल से चल रहा था। पुरकाजी थाना पुलिस को अमित कुमार नामक युवक के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि अमित ‘सेनेमी कंसल्टिंग प्राइवेट कंपनी’ के नाम पर लोगों से 16 प्रतिशत रिटर्न का वादा कर निवेश करा रहा था और ठगी कर रहा था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया- पुलिस ने पुरकाजी थाना क्षेत्र के आरोपी अमित कुमार, डॉक्टर शादाब और सरफराज से पूछताछ की। मुख्य आरोपी अमित कुमार ने बताया- वह दो साल पहले बीकॉम का छात्र था। एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में नौकरी करता था। वहीं से उसे पता चला कि लोगों का पैसा निवेश करवाकर अधिक रिटर्न देने के नाम पर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक कंपनी खोली और 16 प्रतिशत रिटर्न देने का झांसा देकर लोगों से निवेश कराना शुरू कर दिया। तब से वह लगातार लोगों को ठगता आ रहा था। पिछले कुछ दिनों में मुजफ्फरनगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने कंपनी बनाकर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करवाया और बाद में धोखाधड़ी कर गबन कर लिया। इस संबंध में पुरकाजी और सिविल लाइन थानों में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। प्रथम दृष्टया जांच में यह भी सामने आया है कि इस ठगी के नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हैं। पुलिस अब उनकी भूमिका की भी विवेचना करेगी। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अधिक ब्याज का लालच देकर लोगों से पैसा लगवाते थे। शुरुआत में कुछ रिटर्न देते थे, लेकिन बाद में पैसे देना बंद कर देते थे। इन लोगों ने अब तक लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अपनी कंपनी में इन्वेस्ट कराई है। इस रकम का कुछ हिस्सा उन्होंने रिटर्न के रूप में दिया, जबकि बाकी रकम गबन कर विभिन्न प्रॉपर्टीज में निवेश कर दी। इसके अलावा, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम से भी इन्होंने उसी ब्रांड के तहत मल्टी-स्टोर चेन शुरू की थी। पुलिस आरोपियों की अपराध से अर्जित संपत्तियों की कुर्की करेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jwe7NBR
Leave a Reply